सितम
ये नही
की वो छोड़
कर
चला गया।
गम
इस बात
का है
सारे
इल्जाम
अपने सर ले
गया।।
Learn more
सफ़र
शुरू
कर
चुका हूं
बहुत
जल्द
सबसे
दूर चला
जाऊँगा
तन्हाई में
जीना
रातो को
रोना
फिर
आदत
बन जाती
है
शिद्दत से
की
गई
मोहब्बत
एक
दिन
आफत
बन जाती हैं
न साथ है किसी का
न सहारा है कोई
।
ना हम किसी के
न हमारा है कोई
।।
राह को
परख रहनूमा
बदलते है
उनसे क्या
राबता
रखू जो
पल मे
खुदा
बदलते है
अज़ब हाल
ज़िन्दगी का
समझ आता
नहीं
खुशी
हँसाती
नहीं
ग़म मुझे
अब
रुलाता
नहीं
Learn more
Read
more
stories
Black Star
Quotes on life
Technical
What is Facebook Marketplace
Black Star
Learn more