My Vision For India In 2047 Postcard
सेवा में,
आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
साऊथ ब्लॉक
मुंबई
विषय - 2047 में भारत के लिए मेरा विजन
दिनांक --/--/--
आदरणीय प्रधानमंत्री महोदय,
हम सभी जानते हैं कि हमारा देश 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ था और 25 साल बाद सभी भारतीय देश का 100 वा स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे। इन 25 वर्षों में भारत के लिए मेरा दृष्टिकोन समस्यान मुक्त और आनंदी भारत हैं।
मुझे लगता है कि 2047 तक हमारा भारत गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, भेदभाव, और अन्य बुरी सामाजिक समस्याओं से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा। सभी महिलाएं सुरक्षिन रहेगी। गरीब हो या अमीर सभी को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा मिलेगी। विकास के हर क्षेत्र में भारत सबसे आगे रहेगा। सभी देश अपने देश को एक आदर्श देश के रूप में देखेंगे।
इस सपने को साकार करने के लिए हम सभी को अभी से प्रयास शुरू कर देने चाहिए।
धन्यवाद।
आपका नाम--------------
कक्षा-----------
स्कूल का युडाईस कोड----------