आज के इस आर्टिकल में हम देखने वाले है की आप बीमार होने पर किस रहा से अवकाश के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है। हमको उम्मीद है की आप इस आर्टिकल को पढने के बाद खुद से ही अवकाश के लिए आवेदन पत्र और Application for the Sick Leave लिख सकते है।

छुट्टी के लिए आवेदन पत्र |Sick Leave Application in Hindi
प्रति,
श्रीमान प्राचार्य,
(विद्यालय का नाम)
(स्थान का नाम)
विषय :
सर,
आपसे विनम्र निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की कक्षा ……… का छात्र हूँ। कल से मेरी तबीयत खराब है, मुझे यह (बीमारी का नाम) है। डॉक्टर ने मुझे 5 दिन आराम करने की सलाह दी है। जिससे मैं स्कूल नहीं आ पाऊंगा। अतः महोदय, आपसे अनुरोध है कि मुझे (…) से (……) तक की छुट्टी प्रदान करें, जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूँगा।
आपको धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम –
कक्षा –
दिनांक –
इसे भी पढ़े : What is Facebook Marketplace Cow Essay In Sanskrit